Sat. Nov 23rd, 2024

ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया का सफर समाप्त:क्वार्टर फाइनल के मिक्स्ड डबल्स में मिली हार; सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन को अलविदा कह दिया है। सानिया और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की जेसन कुब्लर और जैमी फॉर्लिस की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया। ये मुकाबला करीब डेढं घंटे तक चला।

क्वार्टर फाइनल मैच के पहले सेट में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने शुरुआती दौर में दबदबा बनाया था, लेकिन उन्हें इसमें जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। दूसरे सेट में सानिया और राजीव की जोड़ी एक समय 4-3 से आगे चल रही थी, लेकिन कुब्लर और फॉर्लिस की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए पहले सेट को 5-5 की बराबरी पर ला खड़ा किया और बाद में 7-6 से मुकाबला जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई।

सानिया का आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन
सानिया का ये आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट रहा। उन्होंने हाल ही में ऐलान किया था कि वह इस साल के बाद टेनिय से संन्यास ले लेंगी। देश की सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया ने 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते, जिनसें तीन मिश्रित युगल खिताब शामिल है। पिछले हफ्ते सानिया को महिला युगल वर्ग में वह पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

दो बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन
भले ही इस बार सानिया मिर्जा का जलवा न देखने को मिला है, लेकिन वह दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता रही है। साल 2009 में उन्होंने महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स खिताब जीता था। उसके बाद साल 2016 में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ महिला डबल्स का खिताब जीता था। ये सानिया का आखिरी ग्रैंडस्लैम भी था।

7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल
वहीं, राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में नडाल ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया। दोनों के बीच ये रोमांचक मुकाबला चार घंटे तक चला। जीत के साथ ही नडाल ने सातवीं बार सेमीफाइल में जगह बनाई। 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके राफेल नडाल ने जीत के बाद खुशी में जोर से रैकेट पटककर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *