Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश में पारा 5 डिग्री तक लुढ़का, माउंट आबू में -3 रहा; 2 दिन और रहेगी गलनभरी ठंड

जयपुर उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से राजस्थान समेत तमाम मैदानी राज्यों में पारा गिर गया है। राजस्थान में कोल्ड वेव (शीतलहर) के कारण गंगानगर, चूरू, उदयपुर, कोटा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री कम हो गया। मंगलवार को धूप निकली, लेकिन बादल आते-जाते रहे। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा आज दूसरे दिन भी माइनस में रहा। यहां रात का तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों और मैदानों में ओस की बूंदें बर्फ की तरह जम गईं। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोल्ड वेव का असर अगले 2 दिन और बना रह सकता है।

राजस्थान में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं का असर अभी बरकरार रहेगा। इसके चलते 2 दिन तक कड़ाके की ठंड और ठिठुरन सताएगी।

प्रदेश में मंगलवार को भी अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। फतेहपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर में तापमान 5 डिग्री या उससे भी नीचे दर्ज हुआ। माउंट आबू में आज का न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह हिमाचल के पहाड़ी इलाके कुल्लू, मनाली, शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा। आबू में आज सवेरे जगह-जगह ओस की बूंदें जमी नजर आईं। खुले मैदान, गाड़ियों की छत्तों पर, फूल-पत्ती समेत तमाम जगह बर्फ ही बर्फ जमी थी। बर्फीले मैदान पर सुबह-सुबह पोलो ग्राउंड में खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आए।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 2 दिन राज्य में नॉर्दन विंड का असर रहेगा। इस वजह से गलन भरी ठंड का असर यूं ही बरकरार रहेगा। दिन में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी। 28 जनवरी से प्रदेश में कोल्ड वेव का असर कम होने लगेगा और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहर अधिकतम(24 जनवरी का) न्यूनतम(25 जनवरी का)
माउंट आबू 14 -3
चित्तौड़गढ़ 19.4 2.2
फतेहपुर 17 3.2
भीलवाड़ा 19.6 3.6
बारां 20 3.9
उदयपुर 19.4 4.5
सीकर 16 5
चूरू 17.5 5
करौली 20.3 5.2
अलवर 17.8 5.2
जालौर 22.6 5.3
हनुमानगढ़ 17.3 5.9
नागौर 19.5 5.9
जैसलमेर 21.1 5.4
पाली 20.6 5.6
पिलानी (झुंझुनूं) 16.8 5.9
गंगानगर 17.1 6.4
धौलपुर 19.3 6.6
डूंगरपुर 21.5 7.4
बीकानेर 20.9 7.3
जोधपुर 21 7.9
बूंदी 20 7.8
कोटा 19.5 7.8
अजमेर 19 7.1
जयपुर 18.4 8.5
बाड़मेर 23.2 8.9
सिरोही 20.8 8.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *