Tue. Nov 26th, 2024

पुलिस इलेवन ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी

लायंस क्लब डिग्निटी की ओर से मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस इलेवन की टीम ने प्रतियोगिता की विनर ट्रॉफी पर कब्जा किया। एएसपी कोटद्वार मनीषा जोशी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। लायंस क्लब के खिलाड़ी रॉबिन सिंह को प्रतियोगिता में तीन विकेट लेने और 52 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।

शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुलिस इलेवन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया की टीम मात्र 50 रन ही बना पाई। दूसरा मैच प्रेस क्लब और लायंस क्लब डिग्निटी के बीच खेला गया, जिसमें लायंस क्लब के 106 रनों के सापेक्ष प्रेस क्लब 60 रनों पर ही सिमट गई।

फाइनल मैच कोटद्वार पुलिस और लायंस क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस क्लब पुलिस के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी और टीम निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 50 रन ही बना पाई। इसके जवाब में कोटद्वार पुलिस ने मैदान में उतरते ही छक्के और चौकों की बौछार लगा दी। पुलिस के खिलाड़ियों ने मात्र 5.2 ओवर में ही अपने लक्ष्य को हासिल कर सात विकेट से मैच जीतकर विनर ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर सीओ कोटद्वार जीएल कोहली, सीओ ऑपरेशन विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम, यातायात निरीक्षक शिव कुमार, एसएसआई जगमोहन रमोला और सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। मैच का आंखों देखा हाल डॉ. एसके खट्टर ने सुनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *