सड़क योजना स्वीकृति:जिले में 8 नई सड़कें बनेंगी, 119 करोड़ रुपए खर्च होंगे
टोंक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सांसद ने टोंक जिले में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए करीब 119 करोड़ रुपए की लागत से 64 किमी लम्बाई की कुल 8 सड़कों की अनुशंसा की है। सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने टोंक व सवाईमाधोपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज-।।। के तहत कुल 18 सड़कों की स्वीकृति के लिए केंद्र के विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार को अनुशंसा पत्र भिजवाए। इनमें से 8 टोंक जिले व 10 सवाईमाधोपुर की है। टोंक जिले के मालपुरा में कलमंडा से डूंगरी कला, स्टेट हाइवे 101 से स्टेट हाइवे 12 वाया कांटोली हिंडोला, टोडारायसिंह के भांसू से झाड़ली वाया भांवता पंवालिया, दतोब, संवारिया रोड, निवाई में राहोली से नगर वाया रामपुरा, डारडातुर्की बगडी, रजवास, रानोली से नवरंगपुरा तक। वही देवली-उनियारा में ढिकोलिया से बनेठा व देवली मे आंवा से भानोली वाया कनवाड़ा, बडोली मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए अनुशंसा की है।