सचिन पायलट दून में जनता से मांगेंगे समर्थन, व्यापारियों से भी होगी बात
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचार को मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वे दून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर जनता के बीच जाएंगे। इसके साथ ही बाजार में व्यापारियों से भी बात करेंगे।
भाजपा हो या कांग्रेस सभी के स्टार प्रचारक अब मैदान में उतर आए हैं। सचिन पायलय राजपुर आरक्षित विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के साथ घंटाघर पर एकत्रित हो पलटन बाजार में जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान वह बाजार में व्यापारियों के साथ बातचीत भी करेंगे। महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के नेतृत्व में व्यापारी सचिन पायलट का स्वागत करेंगे।
इसके बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता सचिन पायलट के साथ पलटन बाजार से डिस्पेंसरी रोड में प्रचार करेंगे। सचिन पायलट कुछ देर बाद यहां पहुंचने वाले हैं। युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी आरुषि सुंदरियाल ने यह जानकारी दी।
दो फरवरी को प्रियंका तो पांच फरवरी को राहुल आएंगे उत्तराखंड
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को गति देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो फरवरी को देहरादून आएंगी। वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पांच फरवरी को देहरादून अथवा हरिद्वार आएंगे। यहां से ये दोनों नेता सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।