मौसम:रात के तापमान में उतार चढ़ाव के आसार, दिन का तीन डिग्री बढ़कर 26 डिग्री
टोंक जिले में रात के तापमान में उतार-चढाव के आसार है, जबकि दिन के तापमान में सोमवार को गत दिनों के मुकाबले तीन डिग्री की बढ़ोतरी रही। तापमान में अधिक अंतर के कारण जहां मौसमी बीमारियों की संभावनाएं अधिक हो गई है। ऐसे में जाती सर्दी को देखते हुए एहतियात बरते जाने की सलाह दी जा रही है। जिले में साेमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री एवं न्यूनतम 11 डिग्री रहा। आगामी दिनों में रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट के आसार है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिले में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा, वहीं दिन का अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री के आसपास रहा। साथ ही शीतलहर का भी असर रहा। लेकिन सोमवार को दोपहर में तापमान 26 डिग्री तक जाने के बाद सर्दी से राहत मिली।