वीपीएस ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट विद्यार्थी पब्लिक स्कूल (वीपीएस) के नाम रहा। वीपीएस ने 18 रनों से ड्रीम इलेवन को हराकर विनर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सोमवार को मिनी स्टेडियम मोटाढांक में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीपीएस और ड्रीम एलेवन टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ड्रीम इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान में उतरी वीपीएस की टीम ने रनों की झड़ी लगाते हुए बल्लेबाज रितिक के 54 और इसरार के 32 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवरों 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम इलेवन के बल्लेबाज वीपीएस के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। खिलाड़ी मेजर ने 43 एवं जयदेव ने 28 रनों की पारी खेली लेकिन, पूरी टीम निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। इस तरह वीपीएस प्रतियोगिता का विजेता बन गया। विवेक को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, रितिक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और इसरार को मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से सम्मानित किया गया। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं और मेहरबान सिंह नेगी ने सुनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, गिरिराज सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, वीरेंद्र रावत, कमल नेगी और तरुण ईष्टवाल आदि मौजूद रहे।