औचक निरीक्षण:लवाण बीडीओ ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण, ऐप से जांची श्रमिकों की उपस्थिति
दौसा विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा ने ब्लॉक लवाण की ग्राम पंचायतों का दौरा कर मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों की मस्टररोल में जॉब कार्ड में मिलान कर उपस्थिति दर्ज की।विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा ने ग्राम पंचायत भण्डाना, जिरोता खुर्द, सिंगवाड़ा, नांगल गोविंद में चल रहे मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एरिया ऑफिसर एप के द्वारा ही श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की व सभी मेटों को एमएमएस से श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को काम उपलब्ध कराए जाने के लिए कटिबद्ध है। इसके अंतर्गत श्रमिकों की पूरी मजदूरी उपलब्ध कराए जाने के लिए पूरा काम पूरा पैसा अभियान शुरू किया है।
ग्राम विकास अधिकारियों के साथ कार्यरत मेटों का दायित्व है कि वह श्रमिकों को 5-5 पंक्तियों में नियुक्त कर कार्य पूरा कराएं। इस दौरान कार्यस्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था करने, श्रमिकों को मुंह पर मास्क लगाकर सरकार की ओर से जारी की गाइडलाइन की पालना के तहत ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कार्य के दौरान अनियमितता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास अधिकारी ने मेटों को सचेत करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की अनियमितता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही की शिकायत मिलते ही संबंधित कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।