Tue. Nov 26th, 2024

कोविड गाइडलाइन के मुताबिक खुले स्कूल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते शासन-प्रशासन के निर्देश पर 30 दिसंबर से सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। अब बीते दिनों की शासन की गाइडलाइन के मुताबिक 31 जनवरी से स्कूल दोबारा खोल दिए गए। इस दौरान केवल 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं गाइडलाइन के मुताबिक खोल दी गईं।

सुबह स्कूल खुलने पर क्षेत्र के 60 सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी स्कूलों में छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क लगाकर प्रवेश दिया गया। कई स्कूलों में बच्चे मास्क लाना भूल गए थे, वहां स्कूल प्रबंधन की ओर से मास्क उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान कक्षा कक्षों में सामाजिक दूरी के साथ छात्रों को बैठाया गया। उधर बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूल शासन की गाइडलाइन के मुताबिक खुल गए और अध्ययन कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि 10वीं, 11वीं व 12वीं में कुल 6016 छात्रों में से 3197 उपस्थित रहे। जबकि 2849 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 243 शिक्षकों में से 230 शिक्षक मौजूद रहे और 13 शिक्षक विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *