गावस्कर ने इस अनुभवी गेंदबाज के लिए दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं पता कि उसका अब किस तरह का भविष्य है
भारतीय टीम में चयन के लिए इस वक्त कई दावेदार हैं। हालांकि इनमें बल्लेबाजों के नाम लगभग तय है लेकिन गेंदबाजों में काफी प्रतिस्पर्धा है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी प्रबल दावेदार हैं जबकि तीसरे गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज के बीच होड़ है। इन सबसे अलग भुवनेश्वर कुमार के लिए जगह पाना मुश्किल होगा। भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इस वक्त अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और अपनी लाइन लेंथ को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
गावस्कर ने बातचीत में कहा, एक नाम जो मेरे दिमाग में आता है वह है भुवनेश्वर कुमार। मुझे यह भी नहीं पता कि उसका अब किस तरह का भविष्य है। वह गति खो चुका गया है, शुरुआत में उसके पास सटीकता थी जहां वह गेंद को शुरुआती ओवर में अंदर-बाहर स्विंग कराकर विकेट लेने में सफल रहता था और फिर आखिरी के ओवर में भी इस लय को बरकरार रखता था। लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पा रहा है। इसलिए यह समय है उसके लिए वापस जाकर कड़ी मेहनत करने और मूल बातों पर ध्यान देने का। यही एक नाम है जो दिमाग में आता है।”
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि दीपक चाहर को और मौके देने का समय आ गया है। चाहर न केवल गेंद से भुवनेश्वर के लिए समान विकल्प हो सकते हैं, बल्कि वह नीचे के क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने दो एकदिवसीय अर्धशतक बनाए हैं – जिनमें से दूसरा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में आया था, जिसने लगभग भारत को जीत दिला दी थी और गावस्कर निश्चित हैं कि चाहर भारत के लिए तीसरा गेंदबाजी विकल्प हो सकता है, जबकि भुवनेश्वर समय लेकर अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीता था और इसके बाद 2013 में उसने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इसके बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई।