टिम ब्रेसनन ने किया संन्यास का ऐलान:इंग्लैंड के लिए जीत चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप, इंटरनेशल क्रिकेट में कोहली को 4 बार किया आउट
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। काउंटी क्रिकेट क्लब वारविकशायर ने इस बात की पुष्टि की है। 36 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 20 साल तक प्रोफेशल क्रिकेट खेला।
मेरे लिए सबसे कठिन फैसला
ब्रेसनन ने वारविकशायर काउंटी को दिए एक बयान में कहा- यह अविश्वसनीय रूप से मेरे लिए कठिन फैसला रहा, लेकिन सर्दियों में ट्रेनिंग के लिए लौटने के बाद मुझे लगा कि अब क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है। मैंने अपने 21वें पेशेवर साल की तैयारी के लिए पूरे ऑफ सीजन में कड़ी मेहनत जारी रखी। लेकिन गहराई से मुझे लगता है मैं उस स्टैंडर्ड तक नहीं पहुंच सकता, जो मैंने खुद के लिए और साथी खिलाड़ियों के लिए तय किए हैं।
उन्होंने आगे कहा- खेल के लिए जो भूख और उत्साह मेरा अंदर था, मुझे लगता है कि वो कभी नहीं छूटेगा। मेरा दिल तो कह रहा है कि 2022 का सीजन में खेल सकता हूं, लेकिन शरीर इसके लिए तैयार नहीं है। मैं हमेशा अपने करियर को बड़े गर्व के साथ देखूंगा और वारविकशर और देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।
इंग्लैंड के लिए जीता टी-20 वर्ल्ड कप
साल 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। उस समय टिम ब्रेसनन भी ENG की टीम का हिस्सा था। 2010-11 में इंग्लैंड ने जब ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3-1 से हराकर एशेज सीरीज जीती थी, तब ब्रेसनन भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा था। उस सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 19.55 की औसत के साथ कुल 11 विकेट चटकाए थे।
कोहली को किया चार बार आउट
ब्रेसनन ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को वनडे में 3 और टी-20 इंटरनेशनल में 1 बार आउट किया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैचों में 72, 85 वनडे में 109 और 34 टी-20I में कुल 24 विकेट चटकाए। 2015 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 575 विकेट और 7 शतक भी दर्ज है।