Sat. May 3rd, 2025

नई शिक्षा पर जोर:कृषि कॉलेज में कृषि मंत्री के तकनीकी सलाहकार ने उच्च, नई शिक्षा पर जोर दिया

टोंक झिलाय राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री के तकनीकी सलाहकार व राजस्थान के समस्त कृषि विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश गढ़वाल ने सोमवार को कृषि महाविद्यालय झिलाय का अवलोकन किया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने बताया कि इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा व नई पद्धति की जानकारी दी। उन्होंने कृषि शिक्षा को प्रदेश में बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा वर्तमान परिस्थितियों के दौरान कृषि में विविधिकरण के लिए शस्य, उद्यान, पशु पालन, सहित सम्बन्धित सभी व्यवसाय पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि उद्यान में फलोत्पादन के साथ मूल्य संवर्धन की तकनीकियां भी अपनायी जानी चाहिए जिससे दुगुनी आया अर्जित की जा सके। इस दौरान डॉ. रानी सक्सेना, डॉ. उदल सिंह मीणा रारी-दुर्गापुरा, प्रेमचंद कुमावत, विजय गोविंद चौधरी, चंद्रप्रकाश स्वर्णकार, कृपाशंकर शर्मा, जीतराम चौधरी व सभी कृषि विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *