सर्दी का असर कम होने से मिली राहत:मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जताई बारिश की संभावना
चिड़ावा और आसपास के इलाकों में सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। वहीं गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है। सूर्य की सीधी किरणें पड़ने और मौसम साफ रहने से दिनभर तापमान सामान्य रहने लगा है।
ऐसे में दिन में लोग गर्म कपड़ों से दूरी बनाने लगे हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में बारिश होने और सर्दी बढ़ने की संभावना भी जताई है। फिलहाल लोग सर्दी से राहत मिलने से सुकून महसूस कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की संभावना जताई है।