Tue. Nov 26th, 2024

सुविधा:जिला अस्पताल में इमरजेंसी विंग आज से, उपचार जल्द मिलेगा , घायलों को रेफर से निजात मिलेगी

टोंक सआदत अस्पताल परिसर में 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इमरजेंसी विग मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर सोमवार को दिनभर चिकित्साकर्मी इसकी तैयारियों में जुटे रहे। इस विंग के शुरू होने से विभिन्न हादसों में गंभीर मरीजों को आते ही जहां त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी वहीं मरीजों को भी जयपुर रैफर होने से निजात मिलेगी। फिलहाल इसमें दोपहर बाद 3 से सुबह 9 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श व अन्य उपचार मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर कोटा राजमार्ग पर बसे टोंक जिले में सड़क व अन्य हादसों में गंभीर घायल होकर पहुंचे मरीजों के त्वरित उपचार की सुविधा का अभाव था। अब तक अस्पताल के कमरा नम्बर 9 में बने इमरजेंसी में चिकित्सक को दिखाने के बाद विभिन्न यूनिटों में पहुंचकर जांच करानी पड़ती थी। ऐसे में अब अस्पताल परिसर में करीब 12 करोड रुपए की लागत से नवीन इमरजेंसी विंग बनने से आते ही गंभीर रोगियों को एक ही यूनिट में सभी चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इसमें 5 बेड का आईसीयू व ट्रोमा वार्ड भी है। पीएमओ डॉ. बीएल मीणा के मुताबिक इसका लाभ मरीजों को मंगलवार से मिलने लगेगा। इमरजेंसी विंग में प्रवेश करते ही निशुल्क दवा काउंटर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *