डॉक्टर्स की बैठक:सीएमएचओ ने ली जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स की बैठक, कहा- समय से ड्यूटी पर पहुंचे
दौसा जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के ओपीडी में नहीं बैठने की मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया और पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा ने डॉक्टर्स की बैठक ली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि सभी डॉक्टर निश्चित समय पर जिला चिकित्सालय आएं और फुल टाइम ओपीडी में बैठ कर मरीजों को देखें। उच्च अधिकारी तक शिकायत है कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ड्यूटी में लापरवाही करते हैं। समय पर नहीं आते और समय से पहले निकल जाते हैं। ओपीडी में नहीं बैठते इधर-उधर बैठकर टाइम पास करते हैं। शिकायत के मद्देनजर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया और पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा को निर्देश दिए थे कि पहले आप दोनों मीटिंग लेकर डॉक्टर को हिदायत दे कि वे समय पर हॉस्पिटल आए और मरीजों को देखे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी अगर डॉक्टर समय पर नहीं आते तथा ओपीडी में बैठकर इलाज नहीं करते हैं तो लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कलेक्टर के स्तर पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सभी शिक्षक शामिल हुए। विदित रहे कि कुछ को छोड़कर ज्यादातर डॉक्टर बिजनेस माइंड है, जो मरीजों को हॉस्पिटल में कम और खुद के घर पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कई डॉक्टरों के घर जिला चिकित्सालय के पास ही है, जहां दोपहर 3 बजे डाक्टर के ड्यूटी से आॅफ होने से पहले ही मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। घर पर तैनात स्टाफ डाक्टर के आने से पहले ही मरीजों के नाम रजिस्टर में लिखना शुरू कर देता है। अधिकारी चाहे तो चेक भी करा सकते हैं कि सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक हॉस्पिटल में कितने मरीज देखें और 6 घंटे के पीरियड में घर पर कितने मरीजों को फीस लेकर देखा।