बीडीओ ने ग्राम पंचायत बड़ेत में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

रानीखेत (अल्मोड़ा)। बीडीओ संतोष जेठी ने ग्राम पंचायत बड़ेत का निरीक्षण कर वहां विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लंबित आंगनबाड़ी केंद्र को शीघ्र अस्तित्व में लाने के प्रयास चल रहे हैं। मनरेगा के तहत बन रहे चेकडैम, बकरीबाड़ा आदि का भी उन्होंने निरीक्षण किया। द्वाराहाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ेत में पहुंचे बीडीओ जेठी ने पंचायत भवन में चल रहे डिजिटल केंद्र और पुस्तकालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में होमस्टे, रॉक क्लाइंबिंग और पर्यटन की अपार संभावनाएं है। जिसके लिए वह पर्यटन विभाग से संपर्क करेंगे। वहां पर ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट, वीडीओ पंकज सुनोरी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नैना राठौर थीं।