भारत के दिनेश बाना ने की चौके-छक्के की बारिश, जीत के बाद ऐसा था कप्तान यश धुल का रिएक्शन
भारत ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हरा दिया। अब फाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड से पांच फरवरी यानी शनिवार को भिड़ेगी। भारत के पास पांचवीं बार चैंपियन बनने का मौका है। इससे पहले टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान यश धुल ने 110 रन और शेख रशीद ने 94 रन की पारी खेली। इसके अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने चार गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। उन्होंने चारों गेंदों पर बाउंड्री लगाई। इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (पुरुष, महिला और अंडर-19) में चार या इससे ज्यादा गेंद खेलते हुए हर गेंद पर बाउंड्री जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
शेख रशीद ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में 191 रन बनाए हैं। वह ग्रुप स्टेज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ कोरोना के बाद वापसी करते हुए अंगकृष के साथ मिलकर उन्होंने जीत की नींव रखी थी। उन्होंने 26 रन की छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाला।