Sat. May 10th, 2025

रणजी ट्राफी: अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को मिलेगा कम समय, सिर्फ इतने दिन ही होगी प्रैक्टिस

देहरादून।  क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ियों को इस साल रणजी ट्राफी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए कम समय मिलेगा। कोरोना के चलते रणजी ट्राफी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। अब दो चरणों में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। इस कारण राज्य संघों को टीम के लिए कैंप लगाने का पर्याप्त समय नहीं मिल सकेगा। उत्तराखंड में भी छह से सात दिन तक ही कैंप संभव नजर आ रहा है।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने बुधवार दो फरवरी से देहरादून की तनुष क्रिकेट एकेडमी में सीनियर पुरुष टीम के लिए कैंप आयोजित किया है। इस कैंप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को रणजी ट्राफी टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाएगा। हर टूर्नामेंट से पहले सीएयू सभी आयु वर्गों की टीमों के लिए 15 दिन के कैप आयोजित करता रहा है। इसमें टीम कोच और सपोर्ट स्टाफ खिलाड़ियों को अभ्यास के साथ उनकी कमियां बताकर खिलाड़ियों की ग्रोथ में मदद करते हैं, लेकिन इस बार सीनियर टीम के लिए कैंप छह या सात दिन तक ही आयोजित होने की संभावना है।

दरअसल, बीसीसीआइ ने रणजी ट्राफी को दो चरणों में कराने का निर्णय लिया है। पहला चरण 16 फरवरी से शुरु होने की संभावना है। अगर यह सत्र 16 से शुरु होता है खिलाड़ियों को नौ फरवरी तक आयोजन स्थल पर पहुंचना पड़ेगा। इसके बाद तीन दिन एकांतवास में रहना होगा। इसके बाद दो दिन अभ्यास और एक दिन मैच से पहले आराम दिया जाता है।

पहले दिन खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से पुरुष सीनियर टीम के लिए बुधवार से शुरु हुए कैंप में खिलाडिय़ों ने पहले दिन जमकर पसीना बहाया। सुबह के सत्र में खिलाड़ियों ने फिटनेस पर ध्यान दिया। लंच के बाद प्रशिक्षकों की मौजूदगी में मुख्य मैदान पर नेट्स लगाकर खिलाड़ियों ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *