समीक्षा:संभागीय आयुक्त ने ली कलेक्टर व अन्य विभागीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक
जैसलमेर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, कोविड टीकाकरण, पुलिस थानों में स्थापित किए जाने वाले क्लोज सर्किट सीसी टीवी कैमरे, महिला उत्पीड़न आदि विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने जल जीवन मिशन को जैसलमेर में मिशन मोड के रुप में कार्य करने की आवश्यकता जताई। संभागीय आयुक्त ने कोविड टीकाकरण की चर्चा करते हुए हाल ही में चिकित्सा विभाग द्वारा निकाले गए नए सर्कुलर एवं प्रपत्रों के अनुरुप कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन लोगों के कोविड का पहला टीका नहीं लगा है,
उसको लिस्टिंग करने एवं प्रथम टीके व द्वितीय टीके के गैप को कम करने तथा जिन लोगों के कोविड का दूसरा टीका लगना है, उनको लिस्टिंग कर कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण की कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई।
जिला मुख्यालय पर वीसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, एडीएम हरिसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय दिनेश नागौरी, उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया व जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सिंह ने वीसी में जिले में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न स्वीकृत प्रोजेक्ट एवं अन्य प्रगति से अवगत कराया एवं कहा कि इस कार्य को अब मिशन मोड में लेकर घर घर जल कनेक्शन के कार्य में प्रगति लाई जाएगी।