इसी माह में होंगी प्रीबोर्ड व गृह परीक्षाएं
रुद्रपुर। जिले में शिक्षा विभाग इस माह के तीसरे सप्ताह में प्रीबोर्ड और गृह परिक्षाएं आयोजित करवाने जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी बीईओ को पत्र जारी कर परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शीघ्र पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिले में इस साल 10वीं और 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए 38 हजार 861 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा और कक्षा एक से लेकर नवीं तक व 11वीं की गृह परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर सभी ब्लॉकों में बीईओ को पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रीबोर्ड परीक्षाएं एक सप्ताह में संपन्न करवा दी जाएंगी। साथ ही अन्य कक्षाओं की गृह परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक की गृह परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर उप शिक्षा अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी के बाद परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियां हैं।