एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
झुुंझुनूं उदयपुरवाटी के SDM राम सिंह राजावत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल का पूरा स्टाफ उपस्थित मिला। एसडीएम ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल प्रभारी को दिशा निर्देश जारी किए। साफ-सफाई का खास तौर से ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ के सदस्यों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने और अस्पताल आने वाले मरीज और परिजनों की परेशानी का ध्यान रखने की बात कही।
डॉ. मनोज सैनी ने बताया कि एसडीएम ने इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर रूम, भर्ती वार्ड, दवा वितरण केंद्र, लैब सहित चिकित्सकीय वार्डों का निरीक्षण किया। एसडीएम राम सिंह राजावत ने कहा कि व्यवस्थाएं विधिवत हैें। साथ ही स्टाफ़ भी मौके पर उपस्थित मिले। इस दौरान डॉक्टर धीरज सैनी, डॉक्टर रीना अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉक्टर महेंद्र कटारिया, डॉ कपिल, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, नेत्र सहायक ओम प्रकाश सैनी, रेडियोग्राफर जगदीश खरीटा, आनंद सैनी, संदीप ऑलखा, चिरंजी लाल सैनी, शिवराज सैनी, दीपक चाहर, महेश कुमार, रामचंद्र, सुरेंद्र पाल, प्रमोद कुमार, एसडीएम निजी सहायक कैलाश सिंगोदिया सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।