विशेषज्ञों की टीम ने एरीज का निरीक्षण कर मौसम संबंधी डाटा जुटाए
हल्द्वानी। जमरानी बांध स्थल के तकनीकी परीक्षण के लिए आई विदेशी विशेषज्ञों की टीम ने बृहस्पतिवार को नैनीताल में एरीज के मेट्रोलॉजिकल विभाग का निरीक्षण किया और मौसम संबंधी आंकड़े जुटाए। शुक्रवार को यह टीम हरिपुर बौर और किच्छा क्षेत्र में भ्रमण करने जाएगी।
बृहस्पतिवार को तकनीकी विशेषज्ञों और जमरानी बांध परियोजना इकाई के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पिछले तीन दिनों तक किए गए तकनीकी परीक्षण को लेकर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने जमरानी अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद एरीज जाकर डाटा एकत्रित किया। मेट्रोलॉजिकल विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष नाजा ने विशेषज्ञों को मौसम से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद टीम को नैनीताल और भीमताल झील का भ्रमण करना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण टीम वहां नहीं जा सकी।
जमरानी के सहायक परियोजना प्रबंधक शाह नवाज ने बताया कि शुक्रवार को विशेषज्ञों की टीम हरिपुरा बौर और किच्छा का भ्रमण करने जाएगी। वहां से दो विशेषज्ञ रुड़की के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि एक तकनीक विशेषज्ञ सिलव्यू लानोस हल्द्वानी वापस आ जाएंगे। इस दौरान एडीबी की ओर से क्विंटिन शॉ (यूके), सिलव्यू लानोस (फ्रांस) और फेलिक्स सीवेचर (स्पेन) के अलावा जमरानी बांध परियोजना के महाप्रबंधक प्रशांत विश्नोई, उप महाप्रबंधक ललित कुमार, उपमहाप्रबंधक बीबी पांडे, परियोजना प्रबंधक संजय कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक पंकज ढौंडियाल, परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत, परियोजना प्रबंधक अजय पंत, क्षेत्रीय अभियंता प्रियंका डोभाल, विभिन्न कंपनियों के विशेषज्ञ हाईड्रोलॉजिस्ट एके गोयल, जियोलॉजिस्ट एनके माथुर, डिजाइनर एचके साहू आदि मौजूद रहे।