Fri. Nov 22nd, 2024

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले विराट का गुरुमंत्र:कोहली ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर हौसला अफजाई की और जीत का मंत्र दिया

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को शनिवार को इंग्लैंड के साथ भिड़ना है। फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उन्हें टिप्स दिए। विराट अपनी कप्तानी में 2008 में भारतीय टीम को अंडर-19 चैंपियन बना चुके हैं। विराट कोहली से बातचीत का वीडियो अंडर-19 टीम के सदस्य कौशल तांबे और रावजर्धन हैंगरगेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

हैंगरगेकर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘विराट कोहली भैया के साथ बातचीत करना वाकई अच्छा था। आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं, जो हमें आने वाले समय में हमें मदद करेंगी।’

वहीं, कौशल तांबे ने अपने पोस्ट में विराट को महानतम खिलाड़ी बताते हुए लिखा, ‘फाइनल से पहले महानतम खिलाड़ी से मूल्यवान सुझाव।’

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एंट्री की। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 41.5 ओवर में 194 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से कप्तान यश धुल ने 110 रन और शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली।

भारत के पास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका
भारत के पास सबसे ज्यादा 5वीं बार खिताब जीतने का मौका होगा। 2000, 2008, 2012, 2018 में भारत खिताब अपने नाम कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार यह खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *