एशेज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, जाइल्स के बाद कोच सिल्वरवुड की छुट्टी, क्या रूट की कप्तानी भी जाएगी?
आस्ट्रेलिया में खेले गए एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम की शर्मनाक प्रदर्शन का प्रदर्शन का गाज कोच क्रिस सिल्वरवुड पर गिरी है। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को जानकारी दी कि एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए अंतरिम व्यवस्थाओं की घोषणा नियत समय में की जाएगी। बता दें कि इससे पहले टीम के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या जो रूट की कप्तानी भी जाएगी।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाम हैरिसन ने कहा कि भूमिका में अपने कार्यकाल के दौरान क्रिस ने इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह से सब कुछ दिया है। वह एक महान ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनके साथ काम करने में खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने समान रूप से आनंद लिया है। क्रिस के कोच रहते इंग्लैंड की टीम टी-20 और वनडे में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। उनके रहते टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित कई सीरीज में जीत हासिल की। उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान टीम का नेतृत्व किया है और वह ईमानदारी से हमारे धन्यवाद और कृतज्ञता के पात्र हैं।’
इस बीच, सिल्वरवुड ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का मुख्य कोच बनना एक सम्मान की बात है और मुझे अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ काम करने पर बेहद गर्व है। उन्होंने जो कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। पिछले दो साल बहुत चुनौती भरे रहे हैं लेकिन मैंने टीम के साथ और रूटी (जो रूट) और मोर्ग्स (इयोन मोर्गन) के साथ काम करके वास्तव में अपने समय का आनंद लिया है। मुझे चुनौतियों को देखते हुए इस समूह पर बहुत गर्व है। मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं और अब मैं अपने परिवार के साथ घर पर कुछ समय बिताने और भविष्य को लेकर उत्सुक हूं।’
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को एश्ले जाइल्स ने इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह भूमिका तीन साल तक निभाई। ऐसे में अब सिल्वरवुड के कोच पद से हटने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जो रूट की कप्तानी का क्या होगा? क्या उन्हें कप्तान बनाए रखा जाएगा या उनकी भी छुट्टी होगी। हालांकि, इसके कम आसार हैं कि उनको कप्तानी से हटाया जाए। इंग्लैंड के पास जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जानी बेयरस्टो जैसे विकल्प हैं, लेकिन हाल के समय में इनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं रूट ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है