चूरू में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री पहुंचा:घना कोहरा छाने से घटी विजिबिलिटी, 50 मीटर की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आया
चूरू जिले में शुक्रवार को मौसम एक बार फिर बदल गया है। जिले में सुबह घना कोहरा छाया नजर आया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। कोहरे के कारण गाड़ी ड्राइवर को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कोहरे के साथ गलन भरी हवाओं ने आमजन को ठिठुरा दिया है। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग देर तक घरों में ही रहे। मौसम में बदलाव से शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट के साथ 5.3 डिग्री दर्ज किया गया है