दिल्ली पर बड़ी जीत के साथ जयपुर ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग
पहले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुरुवार को दबंग दिल्ली केसी को हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन की अंक तालिका में पांच स्थान की लम्बी छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। राइवलरी वीक के तहत खेले गए 90वें मुकाबले में जयपुर ने दिल्ली को 36-30 से हराया।
जयपुर की यह 15 मैचों में सातवीं जीत है। दिल्ली को 16 मैचों में पांचवीं हार मिली है। जयपुर की जीत के हीरो दीपक निवास हुड्डा (12) और अर्जुन देसवाल (6) के अलावा डिफेंस रहा, जिसने 12 अंक हासिल किए। दिल्ली के लिए विजय मलिक (16) ने चमकदार खेल दिखाया लेकिन डिफेंस (7 अंक) की नाकामी और वापसी के बावजूद नवीन एक्सप्रेस के नहीं चल पाने के कारण वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मैच का पहला हाफ बेहद रोचक रहा। पांच मैचों के अंतराल के बाद नवीन ने मैट पर वापसी की लेकिन पहले ही रेड पर साहुल कुमार ने उन्हें डिरेल कर दिया। नवीन को जयपुर के डिफेंस ने लगातार तीन बार लपका। अंततः उन्हें चार रेड के बाद सब्सीट्यूट कर दिया गया। जयपुर ने स्टार रेडरों अर्जुन देसवाल और दीपक हुड्डा और अपने डिफेंस के दम पर दिल्ली को 13वें मिनट में ऑल आउट कर 15-11 की लीड ली लेकिन दिल्ली की टीम ने दो बार बेहतरीन सुपर टैकल कर ऑलआउट को टाला था।
दिल्ली के लिए विजय मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे रेडर की कमी दिल्ली को खली। साथ ही डिफेंस ने भी अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया। सुपर टैकल को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के डिफेंस ने कोई और शिकार नहीं किया। दिल्ली ने हालांकि एक समय 11-10 की लीड ले ली थी लेकिन दीपक और डिफेंस अच्छे प्रदर्शन के कारण जयपुर ने एक बार फिर लीड ली और इस हाफ के अंत तक इसे कायम रखा। हाफ टाइम तक स्कोर 21-15 से जयपुर के पक्ष में था।
ब्रेक के बाद जयपुर ने लगातार तीन अंक लिए तो दिल्ली को एक अंक मिला। खेल धीमा हो गया था। इस बीच विजय ने संदीप ढुल को आउट कर नौवां अंक हासिल किया। फिर पांच के डिफेंस में देसवाल ने संदीप का शिकार कर लिया। फिर विजय ने दीपक का शिकार कर चौथा सुपर-10 पूरा किया। स्कोर 19-26 हो गया था। फिर आशू मलिक ने दो अंक लेते हुए स्कोर 21-26 कर दिया। दिल्ली के डिफेंस ने एक बार फिर गलती और दो अंक लुटा दिए। जयपुर ने अपना आक्रमक रुख जारी रखा और जल्द ही 30-22 की लीड ले ली। दिल्ली ने हालांकि इसके बाद एक और अंक अपनी झोली में डाला लेकिन जयपुर दो अंक ले चुका था। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 32-23 था।