Fri. Nov 22nd, 2024

निरीक्षण:सुपरवाइजर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

पोकरण बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ के निर्देशन में पीएचसी आशा सुपरवाइजर गिरिराज व्यास द्वारा गुरूवार को पीएचसी रामदेवरा व रामदेवरा आंगनबाड़ी केंद्र नई बस्ती, माडवा, पर कर्मी मुक्त प्रोग्राम व एमसीएचएन टीकाकरण दिवस का निरीक्षण किया गया। व्यास ने सभी एएनएम, आशाओं, कार्यकर्ता को ग्रह आधारित शिशु की देखभाल करने, समय पर टीकाकरण करने, एप द्वारा सर्वे करने के बारे में बताया। व्यास ने सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने, 12 सप्ताह एएनसी करवाने, संस्थागत डिलेवरी करवाने व चिरंजीवी योजना अन्य प्रोग्राम के बारे में बताया।

आशा सुपरवाइजर गिरिराज व्यास द्वारा ममता कार्ड भरने, एचबीवाईसी व एचबीएनसी की विजिट करने व भरने के बारे में जानकारी दी।व्यास ने बताया कि 1 फरवरी से 7 फरवरी तक सभी सब सेंटर,आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों व किशोर, किशोरियों को एएनएम, आशा कार्यकर्ता द्वारा एमड़ेलाजोल टेबलेट कर्मी नाशक जो वंचित हुए बच्चों को खिलानी हैं। जिनके बारे में एएनएम,आशा कार्यकर्ता को जानकारी दी। इस दौरान एएनएम संतोष बाई, माडवा एएनएम संतोष, आशा, चंदू, सबीना, नेनु, कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *