Sat. Nov 2nd, 2024

मंत्री की मीटिंग में हॉट टॉक !:मकानों के मुद्दे को फालतू कहने पर मदन दिलावर भड़के, मंत्री रमेश मीणा बोले- दिलावर का यही नेचर

कोटा पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीना ने गुरुवार को जिला परिषद हॉल में अधिकारियों की मीटिंग ली। इसमें विधायक भी मौजूद रहे। मीटिंग में गरीबों के लिए मकानों का मुद्दा रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने उठाया। इस मुद्दे पर बात पूरी हुए बिना ही अगले पॉइंट पर बात करने की बात को लेकर दिलावर भड़क गये।

इस दौरान उनकी मंत्री और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविंद्र त्यागी से हॉट टॉक हो गयी। मदन दिलावर ने बताया कि उन्होंने गरीबों का मुद्दा उठाया कि जब सरकार ने घुमंतू और गरीब लोगों के लिए मकान बनाने के निर्देश हैं, उन्हें भूखंड दिलाने के लिए आदेश है लेकिन जिले में गरीबों को भूखंडो का आवंटन नहीं हो रहा है। दिलावर के अनुसार जब इस मामले को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी तो मंत्री ने अगले मुद्दे पर बात करने के लिए कहा।

दिलावर ने नाराजगी जताई तो मंत्री ने इसे फालतू बात कह दिया। इस पर दिलावर भड़क गए और उन्होंने कहा कि गरीबों की बात आपको फालतू लगती है। इसी दौरान शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने दिलावर से कहा कि मंत्री अगले पॉइंट पर बात करेंगे तो दिलावर त्यागी पर भड़क गए। दिलावर ने त्यागी से कहा कि आपको यहां किसने बुलाया है। आप यहाँ आने के लिए अधिकृत नहीं हो। और अगर आ गए तो चुपचाप बैठे रहो। वहीं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने भी कई बातों को लेकर मंत्री के समक्ष नाराजगी जताई। मदन दिलावर तो इतना भड़के की उनकी आवाज मीटिंग हॉल से बाहर आने लगी थी।

मंत्री बोले दिलावर का नेचर ही ऐसा

वहीं मीटिंग में गर्मागर्मी को लेकर मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि हॉट टॉक जैसी कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि दिलावर का नेचर और बात करने का तरीका सभी जानते है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो मुद्दे उठाये है उन्हें सुना है। जो शिकायते मिली है उनकी जांच के लिए कहा है।

रीट मामले पर बोले मंत्री

वहीं मंत्री ने रीट मामले में कहा कि इस मामले में सीएम अपना बयान दे चुके अब हम क्या कहे।वहीं राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *