रणजी ट्राफी में इलीट ई ग्रुप में खेलेगी उत्तराखंड की टीम, दस फरवरी से खेले जाने हैं लीग मैच
देहरादून : रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम इलीट ई ग्रुप से खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सभी राज्य संघों को रणजी ट्राफी का फिक्चर जारी कर दिया है। उत्तराखंड के लीग सभी मुकाबले केरल के त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे।
रणजी ट्राफी के लीग मैच दस फरवरी से 15 मार्च के बीच खेले जाने हैं। कोरोना व आइपीएल के कारण इस वर्ष रणजी ट्राफी का आयोजन दो चरण में हो रहा है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में लीग के तीन मैच खेलेंगी। उत्तराखंड इस सत्र में इलीट ई ग्रुप में शामिल है। जिसमें उत्तराखंड का सामना आंध्रप्रदेश, राजस्थान व सर्विसेज जैसी अनुभवी टीमों से होगा, जोकि उत्तराखंड की युवा टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि उत्तराखंड बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है।
रणजी की तैयारी में जुटी टीम
क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड (सीएयू) सीनियर पुरुष टीम रणजी ट्राफी की तैयारी में जुटी है। देहरादून की तनुष क्रिकेट एकेडमी में टीम को क्रिकेटिंग माहौल उपलब्ध कराने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को खिलाडिय़ों ने बरसात के कारण नेट प्रैक्टिस नहीं की। खिलाडिय़ों ने जिम में फिटनेस पर ध्यान दिया। इसके अलावा वीडियो एनालिस्ट ने खिलाडिय़ों को उनकी कमजोरी व अन्य टीमों के खिलाडिय़ों की कमजोरी व मजबूती से रूबरू कराया।