सुरंगा लकमल ने की संन्यास की घोषणा:श्रीलंकाई तेज गेंदबाज भारत के दौरे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेंगे अलविदा; काउंटी लीग में डर्बीशर के साथ 2 साल का किया करार

श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। लकमल ने संन्यास की घोषणा के बाद ही काउंटी लीग के डर्बीशर के साथ 2 साल का करार भी किया है। लकमल ने 2009 में नागपुर में भारत के खिलाफ वनडे मैच से ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके एक साल बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
पहला टेस्ट 4 मार्च से
श्रीलंका टीम को फरवरी के आखिरी हफ्ते भारत दौरे पर आना है। टीम को पहले भारत के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाना है। जबकि दूसरा टी-20 मैच 26 फरवरी और तीसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाना है। जबकि पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च बेंगलुरु में खेला जाएगा।
लकमल ने टेस्ट में 36.2 की औसत से 168 विकेट लिया है
लकमल ने श्रीलंका के लिए 68 टेस्ट मैच की 119 पारियों में 36.2 की औसत से 168 विकेट लिए है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वो 7 बार चार और 4 बार 5 विकेट के क्लब में शामिल हुए। वहीं 86 वनडे मैचों में 32.4 की औसत से 109 विकेट लिए, जबकि 11 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए।