अदाणी फाउंडेशन, कवाई के द्वारा सामग्री प्रदान की गई।
कवाई, आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को अदाणी फाउंडेशन, कवाई के द्वारा प्लांट के आस-पास की 45 आंगनवाड़ियों को मानवशास्त्रीय अध्ययन हेतु सामग्री एवं हाथ धोने हेतु सामग्री प्रदान की गई।
श्रीमती मोहनी पाठक (सी.डी.पी.ओ. बारां,अटरू), श्रीमान मुरली मनोहर चतुर्वेदी (आई.सी.डी.एस. अटरू), श्रीमती प्रेम बाई (महिला पर्यवेक्षक) एवं अदाणी प्लांट से श्रीमान अरिंदम चटर्जी (स्टेशन हेड, श्रीमान गोपाल सिंह देवड़ा (सी.एस.आर. हेड) आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम पूर्ण किया गया।
श्रीमान अरिंदम चटर्जी जी ने बताया कि अदाणी प्लांट की तरफ से जो सामग्री प्रदान की जा रही है वह आंगनवाड़ीयो के लिए बहुत महत्वपूर्ण सामग्री है क्योंकि ये इनके दैनिक काम से जुड़ी हुई है इससे इनको कार्य करने में आसानी होगी, श्रीमती मोहनी पाठक जी ने अदाणी फाउंडेशन को आंगनवाड़ियों को सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही अदाणी द्वारा बनाई गई मोडल आंगनवाड़ी खरखड़ा रामलोथन की प्रशंसा की, श्री गोपाल सिंह देवड़ा जी ने बताया कि प्लांट के आस पास की 45 आंगनवाड़ियों में दैनिक कार्य मे काम आने वाली सामग्री प्रदान की जा रही है जो आशा वर्कर के काम मे सहायता प्रदान करेगा इसके साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हाथ धोने में काम आने वाली सामग्री भी प्रदान की जा रही है जिससे हाथ नहीं धोने से होने वाली बीमारियो से बचा जा सकेगा। परियोजना अधिकारी पुष्कर लाल सुथार ने बताया कि हमारे द्वारा प्लांट के आस-पास की 45 आंगनवाड़ियों का सर्वे किया गया था एवं सर्वे आंकलन से हमें पता चला की आंगनबाड़ियों में मानवशास्त्रीय अध्ययन हेतु जो सामग्री होती है उसमें कुछ कमी थी या वह कार्य नहीं कर रही थी एवं साथ ही देखा गया कि आंगनवाड़ी में कार्यकर्ताओं एवं बच्चों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था नहीं थी, तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ियों को वेट मशीन, स्टेडियोमीटर, इन्फैंटोमीटर, बेबी वेट मशीन, हाइट मेजरमेंट चार्ट, मोयो चार्ट एवं हैंड वॉशिंग हेतु 2 बाल्टी, 2 मग, 2 लिक्विड हैंड वॉश, 8 हैंड टॉवल एवं 20 लिक्विड हैंड वॉश रिफिल प्रदान की गई है, जिससे इन 45 आंगनवाड़ियों की आधारभूत सुविधाओं एवं मूलभूत सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदान की जा सकेगी। इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के जयदीप सिंह चारण, रामचरण चौधरी, मनीष नंदवाना, दीपक मालवीय एवं सुनील गौतम ने अपनी सेवा दी।