Tue. Apr 29th, 2025

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप : वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का स्वदेश लौटने पर बीसीसीआइ करेगा सम्मान

नई दिल्ली,  आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को देश पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अहमदाबाद में सम्मानित करेगा। इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद ग्याना में भारतीय दल ने भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात की। कैरेबिया में सफलता का जश्न मनाने का अधिक समय नहीं है। टीम एंसटर्डम और बेंगलुरु होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी।

फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद टीम एंटीगा से ग्याना रवाना हुई जहां भारतीय उच्चायुक्त केजे श्रीनिवास ने उन्हें सम्मानित किया जो क्रिकेट प्रशंसक हैं। भारतीय खिलाडि़यों ने समारोह में वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज सर कर्टली एंब्रोस के साथ तस्वीरें खिंचवाई। टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर के हाथों में थी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के मार्गदर्शन के लिए कैरेबिया में मौजूद हैं

सीनियर भारतीय टीम भी इस समय अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच खेल रही है। टीम में बबल में है और अभी तक यह नहीं पता है कि अंडर -19 के खिलाड़ियों को उनसे मिलने औप बातचीत करने का मौका मिलेगा या नहीं। यह उन लड़कों के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम रहा है जिनके पास आराम करने के लिए बहुत कम समय है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि यह उन लड़कों के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम रहा है, जिनके पास आराम करने के लिए बहुत कम समय है। भारत में उतरने के बाद उन्हें कुछ आराम मिलेगा।

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘अंडर-19 टीम और सहयोगी स्टाफ तथा चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारी ओर से पुरस्कार राशि की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है लेकिन उनके प्रयास बहुमूल्य है। बेहतरीन काम किया।’ बता दें टीम इंडिया यब खिताब रिकार्ड पांचवीं बार अपने नाम की है। वह लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *