Sun. May 4th, 2025

उत्तराखंड चुनाव 2022: हरिद्वार से चुनावी रणनीति को धार दे रहे केजरीवाल, आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

चुनाव के आखिरी दिनों में चुनाव रणनीति को धार देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। धर्म नगरी से उन्होंने चुनाव का मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी पदाधिकारियों से उन्होंने समीक्षा बैठक कर चुनावी फीडबैक लिया। साथ ही जीत हासिल करने का मंत्र दिया।

सोमवार को अरविंद केजरीवाल प्रेस वार्ता करेंगे। संभावना है कि वह आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर सकते हैं। वहीं आज केजरीवाल डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। रविवार को पार्टी प्रत्याशियों और चुनावी प्रबंधन से जुड़े लोगों से केजरीवाल ने मुलाकात की।

मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में जानकारी लेकर हर विधानसभा क्षेत्र की पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी की गारंटी योजनाओं को मतदाताओं के बीच साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है। आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का झुकाव है। देर रात तक केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की।

केजरीवाल रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक होटल पहुंचे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक की। साथ ही अगले 7 दिनों में होने वाले प्रचार के मास्टर प्लान पर चर्चा की है। केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल के साथ गंगोत्री सीट के अलावा अन्य सीटों के बारे में फीडबैक लिया। अगले दो दिनों तक केजरीवाल हरिद्वार में ही रहेंगे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *