चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन:नवलगढ़ पंचायत समिति की सभी 46 ग्राम पंचायतें होंगी तंबाकू मुक्त
झुंझुनूं चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभागार में हुई। जिसमें झुंझुनूं को तंबाकू मुक्त करने का आगाज किया गया। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि नवलगढ़ पंचायत समिति की सभी 46 ग्राम पंचायतों को जल्द ही तंबाकू मुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नवलगढ़ पंचायत समिति के सभी गांवों को तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक व राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एसएन धौलपुरिया ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिले में कई बार नवाचार हुए हैं।
इसी कड़ी में जिले में कोटपा का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए हम सभी को मिलकर जिले को विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को तंबाकू मुक्त जिला बनाने का प्रयास करना चाहिए। एनटीसीपी के राज्य सलाहकार नरेंद्र कुमार ने कोटपा की पालना सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने संयुक्त निदेशक व राज्य से आए एनटीसीपी प्रतिनिधियों की उपस्थित में जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारियों से आह्वान किया कि जिले का सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रदर्शन उत्कृष्ट है। अब हमें झुंझुनूं जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए ग्रास्ट रूट का कार्य करना होगा। इस दौरान एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि राजन चौधरी, एनटीसीपी की जिला सलाहकार डॉ. ऋतु शेखावत, इम्तियाज अली, प्रमोद कुमार सहित सभी बीसीएमओ, सीएचसी व पीएचसी प्रभारी मौजूद थे।