विकास:लालसोट-कोटा मेगा हाइवे पर साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ जिले का चौथा औद्योगिक क्षेत्र
सवाई माधोपुर जिले का चौथा औद्योगिक क्षेत्र रीको लालसोट कोटा मेगा हाइवे स्थित बनास नदी पर साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनकर तैयार है । रीको अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में अब इकाइयां शुरू कर कारोबार शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में जिलेभर में 3 रीको क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों का संचालन हो रहा है, जिनमें सवाई में 2 व गंगापुर सिटी में 1 रीको क्षेत्र है। जिले का चौथा रीको दुब्बी बिदरखा वर्ष 2016 में आवंटित हुआ था और रीको का समतलीकरण का कार्य जून 2021 से चल रहा है । बनास नदी में पानी की अपार सम्भावनाओ के चलते मेगा हाइवे पर होने से यहां कई औद्योगिक इकाइयों का संचालन होगा।
औद्योगिक इकाइयां कर रही निवेश
रीको क्षेत्र में 500 स्क्वायर मीटर से लेकर 10 हजार स्क्वायर मीटर के भूखंड हैं। रीको अधिकारियों का कहना है कि एक माह पूर्व 60 प्लॉट की नीलामी के लिए टेंडर निकाले गए थे जिसमें 35 प्लॉट की नीलामी हो चुकी है। स्थानीय की अपेक्षाकृत बाहरी जिले की औद्योगिक इकाइयों मालिकों ने टेंडर में भाग लिया है, जिनमें जयपुर स्थित एक कम्पनी जो कि गलीचे बनाने का काम करती है उसने अकेले ही 7 प्लॉट की नीलामी में भाग लिया है। वर्तमान में 60 प्लॉट में आज से ही औद्योगिक इकाइयों का संचालन शुरू हो सकता है, जिससे जिले में स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। तेज गति से हो रहा कार्य: रीको दुब्बी बिदरखा में वर्तमान में काम तेज गति से हो रहा है। रीको क्षेत्र बनास नदी की उबड़ खाबड़ टीलों का समतलीकरण कर बनाया गया है ।
साढ़े 3 करोड़ की राशि में भूमि समतलीकरण व सड़क निर्माण किया गया वहीं 1 करोड़ की राशि में बिजली पावर हाउस की स्थापना की जा रही है। रीको के उपप्रबंधक श्रेयांश जैन का कहना है कि 19 जनवरी को रीको क्षेत्र में 60 प्लॉट की नीलामी के टेंडर निकाले गए थे, जिसमे 35 प्लॉट की नीलामी हो चुकी हैबाकी के 25 प्लॉट की नीलामी वापस निकाली गई है। नीलामी फॉर्म लगाने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है।