Fri. Nov 15th, 2024

शिक्षक हेमंत चौकियाल को मिला राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार

विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगी-गुनाऊं के विज्ञान शिक्षक हेमंत चौकियाल को राष्ट्रीय स्तरीय सारा भाई टीचर साइंटिस्ट नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट इंडिया और एनटीसीएस की पहल पर आयोजित पुरस्कार के लिए देशभर से विज्ञान शिक्षकों से उनके मॉडल व सुझाव मांगे गए थे। पुरस्कार के लिए पहले चरण में 18 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें रुद्रप्रयाग जिले के राउप्रावि डांगी-गुनाऊं के विज्ञान शिक्षक हेमंत चौकियाल ने 63वां स्थान प्राप्त कर दूसरे चरण में प्रवेश किया। इस चरण में उन्होंने टॉप टेन में स्थान बनाते हुए 5वीं रैंक हासिल की, जबकि आखिरी चरण के बाद जूनियर स्तर पर शिक्षक चौकियाल को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ऑनलाइन आयोजित सम्मान समारोह में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट इंडिया के चेयरमैन डा. चंद्रमोली जोशी और एनटीसीएस के राष्ट्रीय सचिव संदीप डी पाटिल ने शिक्षक चौकियाल को स्वर्ण पदक, ई-प्रशस्ति पत्र और दो हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की। शिक्षक चौकियाल को मिले पुरस्कार पर मुख्य शिक्षाधिकारी वाईएस चौधरी, डीईओ माध्यमिक एलएस दानू, बीईओ केएल रडवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बीएस झिक्वांण, जूहा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डीएस राणा, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह जगवाण ने उन्हें बधाई दी है। इधर, शिक्षक चौकियाल ने पुरस्कार को विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं को समर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *