निशुल्क ऑपरेशन:बीलाल हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजनांतर्गत घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन
बाड़मेर सांचौर के बीलाल हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत घुटने के लिगामेंट का दूरबीन तकनीक से निशुल्क ऑपरेशन किया गया। अस्पताल डायरेक्टर डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि लोहावट निवासी 34 वर्षीय युवक मुकेश के घुटने का लिगामेंट (एसीएल) सड़क दुर्घटना में टूटने से चलने फिरने में परेशानी आ रही थी। हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. शेख मोहम्मद खान से परामर्श के बाद एमआरआई करवाने पर घुटने की गद्दी एवं लिगामेंट टूट जाने का पता चला। मरीज का दूरबीन तकनीक से डॉ. खान व टीम के निजाम ठाकुर, अनिल, गणपत, रमेश खींचड़ ने सफल ऑपरेशन किया।
मरीज को अपने पैरों पर चलाया गया। जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में सेवाएं दे चुके डॉ. खान बीलाल हॉस्पीटल में नियमित घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी, गंभीर फ्रैक्चर एवं दूरबीन से घुटने व कंधे का ऑपरेशन कर रहे हैं। हॉस्पिटल में पथरी, प्रोस्टेट, पित्त की थैली, हर्णिया, अपेंडिक्स के ऑपरेशन चिरंजीवी योजना में निशुल्क होते हैं। सभी राज्य कर्मचारी, पेंशनर, किसी भी बोर्ड, निगम, स्वायत्त शासी संस्था के कर्मचारियों के परिजनों की किसी भी प्रकार की जांच, दवाइयां व ऑपरेशन निशुल्क किए जा रहे है ।