Thu. Nov 7th, 2024

प्रो कबड्डी लीग 8 : मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 15 अंक से हराकर चौथे स्थान पर पहुंचे स्टीलर्स

बेंगलुरु, अपने कप्तान विकाश कंडोला (10 अंक) के नेतृत्व में हरियाणा स्टीलर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन में राइवलरी वीक के तहत शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में खेले गए 92वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 46-29 से हरा दिया। इस सीजन में हरियाणा की बंगाल पर यह दूसरी जीत है।

सीजन की सातवीं जीत की दिशा में हरियाणा के हर विभाग ने लगभग बराबर योगदान दिया। रेडर्स ने 20 अंक लिए तो डिफेंस ने 14 अंक लिए। रेड में विनय ने सात और आशीष ने छह अंक लिए। डिफेंस में मोहित और जयदीप ने तीन-तीन अंक लिए। तीन बार ऑल आउट होने वाले बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने 13 अंक लेकिन डिफेंस सिर्फ चार अंक ले सका। यह उसकी इस सीजन आठवीं हार का कारण बना

रविवार तक चलने वाले राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मैच की शुरुआत रोचक अंदाज में हुई। विकाश को पहली ही रेड पर रण सिंह ने आउट किया और फिर मोहित ने मनिंदर को डैश कर हिसाब बराबर किया। छह मिनट बीत चुके थे और स्कोर 4-2 से बंगाल के पक्ष में था। हरियाणा ने हालांकि जल्द ही वापसी कर स्कोर 7-7 कर दिया। अब बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। रण सिंह डू ओर डाई रेड गए और रवि ने उन्हें अंक दे दिया। फिर आशीष गए और दो अंक लिया। हालांकि वह भी आउट हुए। हरियाणा को 2 और बंगाल को एक अंक मिला। फिर सुकेश हेगड़े आए और मनिंदर को रिवाइव कराया। मनिंदर ने अक्षय को आउट कर स्कोर 11-9 कर दिया।

काफी समय से रेड प्वाइंट के लिए तरस रहे विकाश ने चार अंक की रेड के साथ शुरुआत की और हरियाणा को 13-11 से आगे कर दिया। अगली रेड पर मनिंदर ने ऑल आउट बचाया लेकिन फिर वह ऑलआउट नहीं बचे सके। हरियाणा ने 17-14 की लीड ले ली। बंगाल ने हालांकि जोरदार वापस की और हाफ टाइम तक 19-19 की बराबरी कर ली। बंगाल के रेडरों (14) ने इस हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन डिफेंस में हरियाणा ने बाजी मारी। हरियाणा ने हालांकि दो ऑलआउट और तीन एक्स्ट्रा अंकों के साथ हाफ टाइम तक स्कोर 19-19 से बराबर रखा।

ब्रेक के बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक लिए। रण सिंह ने हालांकि विकाश को डैश कर बंगाल का खाता खोला और फिर नबीबक्श ने रेड में अंक लिया। विनय ने लगातार दो बोनस ले स्कोर 24-21 किया और फिर डू ओर डाई रेड पर जयदीप ने नबी को तोहफा दे दिया। मनिंदर रिवाइव हुए और एक अंक लेकर सुपर-10 पूरा किया। 10 मिनट बचे थे और हरियाणा को चार की लीड मिल गई थी। हरियाणा ने ब्रेक के बाद विकाश के चार अंक वाले एक और रेड की बदौलत एक बार फिर बंगाल को ऑल आउट कर 33-23 की लीड ले ली।

आलइन के बाद मनिंदर ने सीजन की अपनी नौवीं सुपर रेड के साथ स्कोर 26-33 कर दिया। साथ ही मनिंदर ने इस सीजन में 200 रेड पॉइंट पूरे किए। इसके बाद हालांकि हरियाणा ने लगातार दो अंक लिए। सुकेश ने अगली रेड पर बोनस लिया और फिर विकाश ने रण सिंह को बाहर किया। फिर हरियाणा के डिफेंस ने सुकेश को बाहर कर दिया। अब लीड दोहरे अंकों में थी और बंगाल ऑल आउट की कगार पर थे। अगली रेड पर नबी ने बोनस लिया लेकिन वह लपके गए। फिर विकास ने परवीन सतपाल तो टच कर अपना सुपर-10 पूरा किया। फिर बंगाल को तीसरी बार आलआउट कर हरियाणा ने अपनी जीत पक्की कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *