तैयारी:जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम 21 से, हर ग्राम पंचायत पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान
बारां जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम जिले में 21 फरवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जिला प्रमुख ग्राम पंचायतों में पहुंचकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगी। सुनवाई के बाद मौके पर ही राहत दी जाएगी। प्रत्येक सप्ताह दो ग्राम पंचायत और महीने में आठ ग्राम पंचायतों में पहुंचने का कार्यक्रम तय किया है। जिससे आमजन को उनके घर के नजदीक ही राहत पहुंचाई जा सके।जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि वे जिले में आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत जनसमस्याओं को उनके घर के समीप ही सुनकर राहत दी जाएगी।
जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत रेलावन में 21 फरवरी से हागा। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह 2 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार प्रति माह 8 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा और शिविर संबंधित ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित होंगे। इन शिविरों में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण के लिए मौजूद रहेंगे। आमजन से प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा आदि मौजूद थे।