निर्दलीय प्रत्याशी बस्नेत ने जनसंपर्क कर वोट मांगे
विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी संदीप बस्नेत ने जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की।
सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी संदीप बस्नेत ने श्यामपुर, गढ़ी मयचक व खैरीकलां में जनता से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा निरंतर लोकतंत्र है। जनता चुने हुए व्यक्ति को बदलना चाहे तो नियमित अंतराल पर वोट कर हटा सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा, गौहरीमाफी सड़क, हरिपुरकला कनेक्टिविटी व खेल मैदानों का सौंदर्यीकरण उनके विकास के एजेंडे में है। मौके पर अमन पेटवाल, अमित रावत, तुलसा बस्नेत, किशन कलूड़ा, विकास रयाल, हिमांशु रयाल, सौरभ ठाकुरी, आशीष थापा आदि उपस्थित रहे।