प्रोजेक्ट प्रतियोगिता:चंदलाई स्कूल के दो विद्यार्थियो का राज्यस्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए चयन, वरिष्ठ वर्ग में शामिल हुए
टोंक 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 की राज्यस्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदलाई की टीम के 2 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। प्रधानाचार्य मोहम्मद मियां ने बताया कि स्कूल की टीम के ग्रुप लीडर निर्मल बैरवा और ग्रुप मेंबर सांवरा यादव का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यार्थियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। वही उनका मार्गदर्शन करने वाली वरिष्ठ अध्यापक नीलू सक्सेना विज्ञान को प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों व शाला परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य मोहम्मद मियां ने बताया कि उप विषय अप्रोप्राईट टेक्नॉलोजी फॉर संस्टेबल लिविंग के तहत वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट यूजिंग रीड बेड विषय पर मार्गदर्शक शिक्षक नीलू सक्सैना ने प्रोजेक्ट तैयार करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों का पहले जिला स्तर पर चयन हुआ। इसके बाद जनवरी 2022 को जिलाराज्य स्तरीय वर्चुअल प्रेजेंटेशन में राज्यस्तर पर टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जो जिले के शिक्षा विभाग के लिए बडी बात है। क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के लिए राज्य से कुल 18 प्रोजेक्टों का चयन हुआ है, जिसमें टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया।