बैठक:आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में अधिकारी कोताही नहीं बरतें : एसडीएम
दौसा एडीएम आर.के. मीणा ने कहा कि अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए बकाया प्रकरणों की निष्पक्षता से जांच कर समय सीमा में निस्तारण करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आवश्यक सेवाओं की बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार, सीएमओ, जनसुनवाई, लोकायुक्त व संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को समय पर चालू कराने, पूर्ण कराने व उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान आवश्यक सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में डीसीएफ वी. केतन कुमार, जिला परिषद के एसीईओ सुनील आर्य, पीडब्ल्यूडी के एसई बी.एल. मीणा, जलदाय विभाग के ए.पी. मीणा, बिजली निगम के रामहेत मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिवराम मीणा, आरसीएचओ डाॅ. एस.आर. मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना उपस्थित थे।