रणजी ट्रॉफी 2022: पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी मुश्किल
रणजी ट्रॉफी 2022 में मुंबई की कप्तानी पृथ्वी शॉ के हाथों में होगी। भारत की टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन उन्हें कप्तानी की जिम्मदारी नहीं दी गई है। रहाणे एक बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। सलिल अंकोला के नेतृत्व वाली चयन समिति के अगले दो दिनों में टीम की घोषणा कर सकती है। भारतीय टीम के कप्तान के रूप में रहाणे का रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनकी जगह शॉ को कप्तान बनाया गया है।
चयन समिति, कोच अमोल मुजुमदार और एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से रहाणे के साथ बात की थी। इसके बाद ही पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी मुश्किल
अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में खराब प्रदर्शन किया था। भारत यह सीरीज 1-2 से हारा था और भारत की दोनों हार में रहाणे काफी हद तक जिम्मेदार थे। बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। टेस्ट में श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर रहाणे को टेस्ट टीम में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जिताई
भारत के लिए 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेलने वाले रहाणे ने तीन वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है और तीनों में जीत दिलाई है। वहीं टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत की वापसी कराई थी। टीम इंडिया यह सीरीज 2-1 से जीती थी। युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। यह सीरीज जीत सालों तक याद की जाएगी।
एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि अजिंक्य जैसे खिलाड़ी के लिए कप्तानी महत्वपूर्ण नहीं है, जिसने वह हासिल किया है जो एक क्रिकेट कप्तान के लिए असंभव माना जाता था। उन्होंने कहा, “वह एक खिलाड़ी के साथ-साथ मेंटर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें कप्तान के रूप में शॉ से कोई समस्या नहीं है।”