स्कूलों का निरीक्षण:स्कूल पर मिला ताला, शिक्षक भी नदारद, एक दिन का वेतन कटेगा

बारां मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं मांगरोल ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल मुंडिया में निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही तीनों अध्यापक स्कूल का ताला लगाकर गायब मिले। सीडीईओ ने कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकरी सत्यनारायण मीणा व सहायक निदेशक रामपाल मीणा ने मांगरोल क्षेत्र में झाडवा, ईश्वरपुरा, रुडी, गुदराउनी, मुंडिया आदि स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रुडी स्कूल में एक अध्यापक उपस्थिति पंजिका में उपस्थित दर्ज कर नदारद मिले।वहीं प्राथमिक स्कूल मुंडिया में सभी तीनों अध्यापक स्कूल समय से पूर्व उपस्थिति पंजिका में हाजिरी लगाकर नदारद मिले। विभागीय अधिकारियों की ओर से इन सभी अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी करवाए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित पीईईओ को भी फोन कर निर्देशित किया गया है कि स्कूल का समय पर निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करें।