Thu. Nov 7th, 2024

आस्ट्रेलिया के एशेज जीतने पर लैंगर की हो रही तारीफ, मैकुलम बोले- इस इंग्लैंड टीम के खिलाफ कोई भी सफल होता

आकलैंड,  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने एशेज के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट टीम को हताश करार देते हुए कहा कि न केवल जस्टिन लैंगर बल्कि उनकी जगह किसी और भी कोच होता तो भी यही परिणाम होता। जो रूट की नेतृत्व वाली टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 0-4 से हार गई। इसके आस्ट्रेलियाई मुख्य कोच के पद से लैंगर के इस्तीफे ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। कई पूर्व कंगारू क्रिकेटर इसके लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) और खिलाड़ियों की आलोचना की है।

इसे लेकर मैकुलम ने कहा कि  दक्षिण अफ्रीका में 2018 के सैंडपेपर-गेट कांड के बाद 51 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर ने शानदार काम किया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं था जितना कि बताया जा रहा था। लैंगर के पद छोड़ने के बाद उनके कई पूर्व साथियों ने नाखुशी जाहिर की है। रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न सहित अन्य लोगों ने इसके लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आलोचना की है।

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में लैंगर का अनुबंध इस साल जून में समाप्त होने वाला था, लेकिन सीए उन्हें केवल अक्टूबर-नवंबर 2022 में आइसीसी टी-20 विश्व कप तक उन्हें विस्तार देने के लिए तैयार था। मैकुलम ने मंगलवार को एसइएनजेड ब्रेकफास्ट से कहा, ‘इंग्लैंड की टीम हाताश थी। इसलिए मुझे लगता है कि एशेज में जो कोई भी होता, वह जीत जाता। यूएई में टी 20 विश्व कप में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके अलावा आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *