Fri. Nov 22nd, 2024

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को मिली अहम जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बनाए गए अंतरिम कोच

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड को अपना अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है। 45 वर्षीय कॉलिंगवुड वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के कोच रहेंगे। इंग्लैंड की टीम ने जनवरी के महीने में विंडीज में वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी और उस वक्त भी कॉलिंगवुड ही अंतरिम कोच के पद पर थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज में 0-4 से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को पद से हटा दिया था। इसके बाद से कॉलिंगवुड को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है

कॉलिंगवुड के करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों प्रारूप मिलाकर 301 मैच खेले और इसमें 35.47 की औसत से 9934 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और गेंदबाजी में 144 विकेट झटके। साल 2010 में कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। तब इंग्लैंड ने इस साल टी-20 विश्व कप अपने नाम किया।

“मैंने (कप्तान) जो रूट और (उप-कप्तान) बेन स्टोक्स से बात की है और दोनों इस नए चरण में टीम को आगे ले जाने के लिए उत्साहित और भावुक हैं। हालांकि वे जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन टीम को मजबूत बनाने के लिए उनमें कुछ अलग करने की इच्छा और है।”

इंग्लैंड की टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इसमें पहला टेस्ट 1 मार्च से एंटीगुआ में शुरू खेला जाएगा जिसके लिए टीम की घोषणा सप्ताह के अंत में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *