चिकित्सा शिविर:जिला आयुर्वेद अस्पताल में चिकित्सा शिविर आज
बारां जिला आयुर्वेद अस्पताल बारां में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 8 जनवरी मंगलवार को होगा। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमेंद्र कुमार ने बताया कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बारां में 8 जनवरी मंगलवार को अग्निकर्म चिकित्सा के माध्यम से घुटने के दर्द, साइटिका, कमर का दर्द, गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, एड्डी का दर्द, कोहनी का दर्द, वार्ट, पाद कंटक, कील, कोर्न आदि का उपचार एवं परामर्श निशुल्क प्रदान किया जाएगा। अग्निकर्म चिकित्सा शिविर सुबह साढ़े 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।