Thu. Nov 7th, 2024

झुंझुनूं व मलसीसर में सौंपा गया ज्ञापन:आईटी कर्मचारियों ने की वेतन विसंगति दूर करने व पदोन्नति की राह खोलने की मांग

झुंझुनूं सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर ने यूनियन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आईटी यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाबल ने बताया कि आईटी यूनियन के कार्मिक 24 जनवरी से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संदीप सिहाग, तकनीकी प्रभारी वेदप्रकाश, महेश कुमार, महासचिव अशोक कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र बिशु, उपाध्यक्ष विनोद झाझड़िया, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

मलसीसर में पूरे राज्य भर में आईटी यूनियन के कार्मिक सोशल मीडिया पर अपनी लंबित मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऑनलाइन आंदोलन कर रहे थे लेकिन आज तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर जिले में समस्त उपखंड अधिकारियों को ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लंबित मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा गया। अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष एवं झुंझुनूं जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिहाग ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष विधायक को भी ज्ञापन देंगे। सिहाग ने बताया कि मलसीसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष के साथ महेन्द्र, रविन्द्र, पवन, सुमित एवं योगेन्द्र उपस्थित थे। आई.टी. कार्मिकों की मुख्य मांगें पदोन्नति अनुपात सही करना, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, प्रोग्रामर भर्ती में आरक्षण सहित कई मांग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *