न्यूनतम तापमान:अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़ा, दिन में कम हुई सर्दी
झालावाड़ जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़ने से दिन में सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही सर्दी के तेवर तीखे हो रहे है। लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में सुबह से ही मौसम खुला हुआ रहा, तेज धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी से दिन में सर्दी का अहसास कम हो गया है। केवल सुबह शाम ही सर्दी का अहसास रह गया है। सोमवार को भी शाम होते ही सर्दी का असर एक बार फिर तेज हो गया। लोगों ने गर्म कपड़े पहनकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश की।