शतरंज खिलाड़ियों से 9 फरवरी तक मांगी प्रविष्टि
बारां राजस्थान शतरंज संघ की ओर से जयपुर में 11 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर व महिला शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के खिलाड़ियों से प्रविष्टि मांगी है। राजस्थान शतरंज संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से दोनों वर्गों में किसी भी आयु वर्ग के 4-4 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।